Dark Mode
  • day 00 month 0000
Automobile Export of India: अप्रैल-सितंबर अवधि में भारत से ऑटोमोबाइल निर्यात 14% बढ़ा

Automobile Export of India: अप्रैल-सितंबर अवधि में भारत से ऑटोमोबाइल निर्यात 14% बढ़ा

Automobile Export of India: दुनियाभर में भारतीय गाड़ियों की मांग एक बार फिर बढ़ रही है। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक भारत का ऑटोमोबाइल एक्सपोर्ट पिछले साल के मुकाबले 14% बढ़ा है।

भारतीय कंपनियों ने अप्रैल से सितंबर के दौरान विदेशी मार्केट में 25,28,248 गाड़ियां बेची हैं। पिछले साल की तुलना में 3,16,791 ज्यादा है। चालू वित्त वर्ष में भारत से ऑटोमोबाइल (Automobile) निर्यात में साल-दर-साल आधार पर 14 प्रतिशत की वृद्धि हुई, यात्री वाहनों और दोपहिया वाहनों की शिपमेंट में वृद्धि इसका मुख्य कारण है। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (Society of Indian Automobile Manufacturers) (सियाम) के अध्यक्ष ने कहा, "लैटिन अमेरिका और अफ्रीका जैसे प्रमुख बाजार, जो विभिन्न कारणों से धीमे पड़ गए थे, वापस आ गए हैं। निर्यात में वापसी का यह मुख्य कारण रहा है।" वह अप्रैल-सितंबर की अवधि में वाहन निर्यात में उछाल के कारणों पर एक प्रश्न का उत्तर दे रहे थे। विभिन्न अफ्रीकी देशों और अन्य क्षेत्रों को मुद्राओं के अवमूल्यन के कारण चुनौतियों का सामना करना पड़ा। इसने वाहन शिपमेंट को प्रभावित किया क्योंकि राष्ट्र आवश्यक वस्तुओं के आयात पर ध्यान केंद्रित कर रहे थे।


खबरों के अनुसार विदेशी बाजारों में मौद्रिक संकट (Monetary Crisis in Foreign Markets) के कारण वित्त वर्ष 2024 में ऑटोमोबाइल निर्यात में 5.5 प्रतिशत की गिरावट आई। चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में कुल यात्री वाहन शिपमेंट साल-दर-साल 12 प्रतिशत बढ़कर 3,76,679 इकाई हो गई, जबकि वित्त वर्ष 2024 की सितंबर तिमाही में यह 3,36,754 इकाई थी।

समीक्षाधीन अवधि में स्कूटर शिपमेंट 19 प्रतिशत बढ़कर 3,14,533 इकाई हो गया, जबकि मोटरसाइकिल निर्यात 16 प्रतिशत बढ़कर 16,41,804 इकाई हो गया। वित्त वर्ष के पहले छह महीनों में वाणिज्यिक वाहनों का निर्यात सालाना आधार पर 12 प्रतिशत बढ़कर 35,731 इकाई हो गया। हालांकि, इस अवधि के दौरान तिपहिया वाहनों का शिपमेंट 1 प्रतिशत घटकर 1,53,199 इकाई रह गया, जबकि वित्त वर्ष 2023-24 की अप्रैल-सितंबर अवधि में यह 1,55,154 इकाई था।

 

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) टॉप एक्सपोर्टर- 12% बढ़ा कंपनी का निर्यात
भारत के सबसे कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अप्रैल से सितंबर में 1,47,063 गाड़ियों का एक्सपोर्ट कर टॉप पर रही एक साल पहले की समान अवधि में यह आंकड़ा 1,31,546 था। सालाना आधार पर इसमें 12% की बढ़ोतरी हुई है।


टू-व्हीलर एक्सपोर्ट (Two-Wheeler Export) 16% बढ़कर 19.59 लाख रहा

मौजूदा वित्त वर्ष में अप्रैल से सितंबर के दौरान टू-व्हीलर्स का एक्सपोर्ट साल-दर-साल 16% बढ़कर 19,59,145 हो गया, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह नंबर 16,85,907 था। 2024 के पूरे पूरे वित्त वर्ष में 34.59 लाख टू-व्हीलर भारतीय मार्केट से एक्सपोर्ट हुए।

 

Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?